Thursday, December 19, 2024
Homeकुल्लूराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में किया पौधारोपण

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में किया पौधारोपण

रेणुका गौतम

कुल्लू : एक तरफ जहां प्रदेश में हिमाचल सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।वही प्रदेश में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में आगे आ रही हैं। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला कुल्लू द्वारा ढालपुर मैदान में पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रिंकू शाह के जन्मदिन के अवसर पर किया गया।इसमें हिंदू युवा वाहिनी द्वारा देवदार के 3 पौधे रोपे गए।

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रिंकू शाह ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया है और उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया है ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकेयुवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गंगा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने पौधारोपण की नई पहल शुरू की है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रिंकू शाह के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया गया और उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में आगामी दिनों में भी पौधारोपण किया जायेगा। इसमें साथ ही उन्होंने सभी लोगो से अपील की कि वे अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ठाकुर रिंकु शाह, जिला कुल्लु के अध्यक्ष गंगा ठाकुर, मनाली मडल अध्यक्ष पवन ठाकुर मौजूद रहे ।

Most Popular