Friday, September 13, 2024
Homeशिमलादेहा में पिकअप के खाई में गिरने से दो की मौत -1...

देहा में पिकअप के खाई में गिरने से दो की मौत -1 घायल

जिला शिमला के तहत उपतहसील देहा के समीप बागड़ी पंचायत के डार नाला में सोमवार सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह सोलन से अलीधार को ओर आ रही थी पिकअप गाड़ी एचपी 62-4414 थी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसाआज सुबह करीब दो-तीन बजे का है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल को ठियोग अस्पताल लाया गया। पुलिस चौकी देहा में सुबह चार बजे सूचना मिली तो टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई।

सुनील उर्फ डिंपल पुत्र कमल सिंह गांव गौधार डाकघर देहा, हरी प्रसाद शर्मा पुत्र चीतर प्रसाद शर्मा गांव झीना डाकघर चंबी तहसील चौपाल हादसे का शिकार हो गए हैं। वहीं घायल सोम प्रकाश पुत्र हरी राम गांव सुरेवाल तहसील रोपड़ का रहने वाला है। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा, उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खाई से निकाला। प्रशासन ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है। प्रशासन ने मृतकों को तुरंत फौरी राहत में दस-दस हजार रुपये दिए। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Most Popular