सुंदरनगर : जिला मंडी की निहरी तहसील के घडोई पंचायत के भाखा गांव में एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में जीप चालक की मौत हो गई है। शव की शिनाख्त दिनेश कुमार पुत्र खेमराज गांव भाखा मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
निहरी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि घडोई पंचायत के भाखा गांव में एक जीप एचपी 31बी 3466 सड़क मार्ग पर पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।