सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां 24 वर्षीय युवक को अचानक ही करंट लग गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतक युवक की शिनाख्त साकिब पुत्र महबूब निवासी टिमली तहसील विकासनगर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पांवटा साहिब के मेन बाजार में 24 साल का उक्त युवक लॉन्ड्री में काम करता था। बताया कि युवक यहां काम कर रहा था कि तभी मशीन में करंट आने के चलते उसे जोरदार झटका लगा जिस कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही मामले की तहकीकात जारी है।