Wednesday, August 27, 2025
Homeक्राइमआश्रम से व्यक्ति का किया अपहरण.. बरामद हुआ शव

आश्रम से व्यक्ति का किया अपहरण.. बरामद हुआ शव

शिमला: शिमला के पीएस कोटखाई में अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 364 आईपीसी के तहत एफआईआर संख्या 54/22 दर्ज की गई थी जिसमें यह बताया गया था कि शिव नारायण पुरी नामक शख्स कोटखाई में अपने आश्रम से लापता हो गए थे। 25.06.2022 को इंस्पेक्टर मनोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 37 वर्षीय एक आरोपी को उसके पैतृक स्थान नबीनगर, बिहार से पकड़ा। उससे पूछताछ के आधार पर आज कुरू लवाना, राजगढ़, सिरमौर से अपहृत व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई है। एसपी शिमला, एडीएसपी मुख्यालय और एफएसएल टीम ने मौके का दौरा किया है। शव का पोस्टमॉर्टम कल किया जाएगा। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

Most Popular