Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूप्रसिद्ध हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतुष्ट कुमार ने फिर किया कमाल

प्रसिद्ध हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतुष्ट कुमार ने फिर किया कमाल

एक ही दिन में 3 महिलाओं के घुटनों का किया सफल ऑपरेशन

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत जाने-माने हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतुष्ट कुमार शर्मा ने एक ही दिन में 3 महिलाओं के घुटने बदलने के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। युवा सर्जन इससे पहले पूर्व भी क्षेत्रीय अस्पताल में घुटने बदलने के साथ कई जटिल ऑपरेशंस सफलतापूर्वक कर चुके हैं। एक दिन में ही 3 बुज़ुर्ग महिलाओं के घुटने बदल कर इस अस्पताल में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है।

काबिलेगौर है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लगभग 4 ज़िला कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति व पांगी (चंबा) के मरीज उपचार हेतु आते हैं। डॉक्टर संतुष्ट ने जिन तीन महिलाओं के घुटनें बदल कर उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की है, उनमें मनाली, वशिष्ठ की 60 वर्षीय बेसरू देवी, पीज कुल्लू की 60 वर्षीय रामी देवी तथा मंडी जिला के बालू औट की 75 वर्षीय पार्वती शामिल हैं। शल्य प्रक्रिया के दौरान एनेस्थीसिया डॉ. निशिता ने दिया। तीनों महिलाओं ने वॉकर की सहायता से तीसरे ही दिन चलना शुरु कर दिया है। और वह ऑपरेशन को एक करिश्मा बताते हुए युवा डॉक्टर का आभार व्यक्त करते और उन्हें आशीर्वाद देते नहीं थक रही। महिलाओं का यहां तक कहना है कि इस दीर्घकालीन घुटनों के दर्द से अब उन्होंने ठीक होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में इस सुविधा के बारे में सुना तो वह यहां पर अपने इलाज हेतु आई, जिसका परिणाम उन्हें बहुत ही बेहतर मिला।

वहीं दूसरी ओर कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में विभिन्न जटिल ऑपरेशंस कर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों के बीच में प्रिय बन चुके डॉक्टर संतुष्ट बताते हैं कि भले ही घुटनों का दर्द बढ़ती उम्र के साथ लोगों को परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लेकिन मौजूदा समय में विज्ञान की अभूतपूर्व तरक्की के चलते इस परेशानी से मुक्ति पाना संभव है। जरूरत है तो बस समय रहते सही इलाज की। उनका कहना है कि वह समर्पित होकर अपने कार्य को करने में विश्वास रखते हैं, यही वजह है कि समर्पित मन से किए गए सभी ऑपरेशंस आज तक उनके सफल रहे हैं। और भविष्य में भी अपने कार्य को समर्पण सहित अंजाम देते हुए अपने कार्य में और अधिक बेहतरी लाना ही उनका मक़सद है।

Most Popular