Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यशाला का आयोजन


शिमला: अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने आज बचत भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर जिला की उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बदलते परिदृश्य में महिला स्वयं सहायता समूहों से आह्वान किया कि वे परस्पर सहयोग से अपने जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव ला सकते हैं और अपने उत्पादों में गुणात्मक सुधार एवं विक्रय केन्द्र में खर्च में कटौती कर बाजारवाद के युग में अपने उत्पादों की पहचान बना सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण को संबल मिला है तथा स्वरोजगार के माध्यम से महिलाएं सशक्त बनी है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न विकास खण्डों के महिला स्वयं सहायता समूहों परस्पर सहयोग से अपने उत्पादों के लिए बेहतर विपणन ढांचा स्थापित कर सकते हैं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में मूल्य संवर्धन से उचित स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप-निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जिला में महिला स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में जिला के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Most Popular