ऊना: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक युनियन टाहलीवाल ऊना ट्रक महासंघ द्वारा जिला स्तरीय बैठक की गई ।इस दौरान प्रधान अविनाश राज मैनन ने विशेष तौर पर शिरकत की। ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि सभी ट्रक युनियनें एकता से आगे बढ़कर पेश आ रही समस्याओं से निपटेगी। आपरेटरों ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया इसके लिए सरकार द्वारा ट्रक आपरेटरों को आज दिन तक कोरोना वॉरियर्स की भूमिका से नहीं नवाजा गया। मैहतपुर ट्रक युनियन प्रधान शाम लाल ने कहा कि जिला महासंघ ऊना हर छोटे बड़े ट्रक आपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडेगा। जो चंद उधोगपति आए दिन बेबुनियाद बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं शीघ्र ही महासंघ ऊना उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सबक सिखाएगा।टाहलीवाल में एक ऐसे उधोगपति भी है जो युनियन को मालभाड़े के लिए एक भी ट्रक नहीं देते हैं और अपने आपको इतना दुखी बताते हैं कि जैसे सबसे अधिक भाडा वही बहन कर रहे हों। ऐसे राजनीतिक लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।पंकज दता ने कहा कि ट्रक युनियनों का राजनीतिकरण नहीं होने दिया जाएगा। पिछले चार दशकों से ट्रक युनियन बेहतर तालमेल से शांतिपूर्ण ढंग से काम करती आई है । इस दौरान प्रधान हरिनारायण (सोनू) भदसाली, प्रधान शाम लाल मैहतपुर, कैन्टर यूनियन प्रधान शमशेर सिंह टैरस, प्रधान अमरीक सिंह ऊना, प्रधान सुच्चा सिंह ऊना कैन्टर यूनियन, उपप्रधान पकंज दत्ता भदसाली, चैयरमैन मसतान अली अम्ब व ट्रक युनियन टाहलीवाल के पदाधिकारी अशोक कुमार , कुलदीप सिंह कांटे , सतनाम सिंह , गुरनाम सिंह , जीत सिंह , लखवीर सिंह लक्की , रमेश कुमार , प्रहलाद , जीता , वीनू आजाद , दविंदर सिंह , अवतार राणा , मोहनी जट्ट व आदि मौजूद रहै।


