Sunday, April 20, 2025
Homeधर्मशालाविपक्ष ने सदन में रखा अविश्वास प्रस्ताव, सरकार के बहुमत पर नहीं...

विपक्ष ने सदन में रखा अविश्वास प्रस्ताव, सरकार के बहुमत पर नहीं यकीन

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आज पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से कई बार आयोग के गठन को लेकर आश्वसत किया गया परंतु गाऊंड लेवल पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने पर सवर्ण समाज के लोगों को अपनी बात मनवाने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि या तो सरकार आयोग के गठन में हामी भरे या फिर उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा। वहीं, सदन में प्रस्ताव पेश होते ही खारिज कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नियमों का हवाला देकर चर्चा की अनुमति नहीं दी। विपिन परमार ने कहा कि नियमानुसार कांग्रेस के 23 सदस्य सदन में होने चाहिए। इस नियम का हवाला देकर प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया।

मौके पर कांग्रेस के 23 में से 18 सदस्य सदन में थे। कांग्रेस विधायकों ने सदन में चर्चा क्यों नहीं होती के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सदन में 22 सदस्य हैं और उन्हें माकपा सदस्य का समर्थन मिला है। एक तिहाई सदस्य होने के बावजूद वो प्रस्ताव खारिज किया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा के तीन पूर्व सदस्यों बोध राज, गुरमुख सिंह बाली व डॉ। शिव कुमार के लिए शोकोद्गार प्रस्ताव रखा। इसके अलावा सीएम जयराम ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व हिमाचल के सपूत लांस नायक विवेक कुमार को श्रद्धांजलि दी।

Most Popular