Saturday, December 21, 2024
HomeमंडीOnline cheating : सुन्दरनगर मंडी में महिला के खाते से उड़ाए 1...

Online cheating : सुन्दरनगर मंडी में महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख 90 हजार 500 रुपये

  मंडी

ऑनलाइन ठगी करने वाले यह भी नहीं सोचते हैं कि किसी व्यक्ति ने अपनी धनराशि कितना कठिन परिश्रम करके एकत्रित की होगी। ऑनलाइन ठगी द्वारा निकाले धनराशि का जब खाता धारक के खाते से पैसे निकलने का एस एम एस फोन पर आता है तो उसके पांव तले से जमीन खिसक जाती है ऐसा ही एक वाक्य हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में सामने आया । जब मोहनी देवी पत्नी नेत्र सिंह निवासी गांव रठोल डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह खाताधारक के खाते 190500.  रुपये निकलने का संदेश उसे अपने फोन पर देखा उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। महिला ने तुरंत उसकी शिकायत बैंक एवं सुंदरनगर थाने में दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि दो नवंबर को सुबह के समय उसे फोन आया कि उसके पीएनबी खाते में जमा राशि बैंक ने ब्लॉक कर दी है। इसे दोबारा शुरू करने के लिए उन्हें अपनी डिटेल वैरिफाई करानी होगी। इसी दौरान उन्होंने उनसे फोन पर खाते संबंधित सारी जानकारी ले ली। जब थोड़ी देर बाद उसने मोबाइल पर मैसेज चैक किए तो पाया कि खाते से एक  लाख 90  हजार500 रुपये की ऑनलाइन निकासी हो गई है। ये देखकर महिला के होश उड़ गए और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में महिला की शिकायत पर धारा420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, डीएसपी गुरबचन सिंह ने आम लोगों का भी आह्वान किया है कि वह ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अपने खाते व एटीम कार्ड की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें और ना अपना ओटीपी किसी को बताएं।

Most Popular