Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलाभट्टाकुफर में एक ट्रक दूसरे ट्रक से जा टकराया, चालक की मौत,परिचालक...

भट्टाकुफर में एक ट्रक दूसरे ट्रक से जा टकराया, चालक की मौत,परिचालक घायल

शिमला : शिमला के उपनगर ढली के भट्टाकुफर में एक ट्रक एक अन्य ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में चालक की मौत होगई और परिचालक घायल हो गया ।  यह हादसा फल  मंडी भट्टाकुफर के समीप रात के समय हुआ। ट्रक नंबर यूपी15ईटी.5598 के कंडक्टर सतीश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उनका ट्रक दवाओं की सप्लाई लेकर शिमला आया था। जब उनका ट्रक भट्टाकुफर फल मंडी के समीप गुजर रहा था तो इस ट्रक के ड्राइवर मनोज ने इस पर नियंत्रण खो दिया और यह ट्रक सडक़ पर खड़े एक अन्य ट्रक नंबर एचपी 63डी.7783 से जा टकराया। इस हादसे में कंडक्टर सतीश और उसका ड्राइवर मनोज कुमार घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ढली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल आईजीएमसी पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान चालक मनोज कुमार ने दम तोड़ दिया।

इस हादसे में चोटिल हुए परिचालक सतीश की सेहत में सुधार होने पर उसको अस्पताल से छुट्टी दे गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस बारे में चालक ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर इस मामले में शिमला पुलिस अधीक्षक ओमापति जमावल ने कहा है कि चालक के शव का गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular