रेणुका गौतम, कुल्लू : कुल्लू पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार दिनांक 14.02.2025 को पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अखाड़ा बाजार कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान अखाड़ा बाज़ार कमेटी पार्किंग में महेंद्र सिंह उर्फ लिंगों माम, उम्र 36 वर्ष, पुत्र शिवराम निवासी राईल, डाकघर पीज, तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से 2.78 हीरोइन(चिट्टा) और 11.94 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20, 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।
Trending Now