Saturday, September 13, 2025
Homeऊनाहरोली में 6.46 नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरोली में 6.46 नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ऊना: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत एसएचओ सन्नी गुलेरिया आधारित टीम ने सुखज़िन्दर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गाँव व डा0 पुबोवाल तह व थाना हरोली जिला ऊना को उम्र करीब 26 साल को को 6.46 ग्रा0 चिट्टा सहित गाँव पुबोवाल से पकड़ा है। पुलिस ने सुखजिंदर को उस समय पकडा जब वह आईटीआई से कुछ दूरी पर बैठा था। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उससे 6.46 ग्राम नशीला चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले में आगामी कारवाई की जा रही है ।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Most Popular