Wednesday, August 27, 2025
Homeकुल्लू1.16 किग्रा चरस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

1.16 किग्रा चरस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू : जिला पुलिस द्वारा चरस की बड़ी मात्रा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मीडिया को बताया कि दिनांक 16.12.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने रुआडू रोड पर गश्त के दौरान बुद्धि सिंह (44 वर्ष) पुत्र स्व0 दौलत राम निवासी गाँव मरघन डाकघर भल्याणी तहसील कुल्लू के कब्जा से 1.16 किग्रा चरस/ कैनबिस बरामद किया है । आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।

Most Popular