Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूजायका के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर शिविर आयोजित 

जायका के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर शिविर आयोजित 

उपपरियोजना बहाव सिंचाई  ‘बियासर से मापक’ को लेकर हुआ आयोजन

रेणुका गौतम, कुल्लू : कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-दोके तहत किसानों हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। खंड कार्यालय कुल्लू अंतर्गत आने वाली उप परियोजना ‘व्यासर से मापक’ विषय को लेकर सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 किसानों ने भाग लिया और विषय पर जानकारी प्राप्त की। 

     इस शिविर में कृषक विकास संघ व्यासर से मापक के प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया जिसमें फसल विविधीकरण के साथ-साथ सिंचाई एवं जल प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके उपरांत बहाव सिंचाई उप परियोजना व्यासर से मापक को सफल बनाने हेतू सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। हिमाचल प्रदेश में फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉ० सुधीर कुमार द्वारा उपस्थित किसान वर्ग को परियोजना का लक्ष्य, किसानों को फसल विविधीकरण से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाना तथा किसानों को ‘ आवश्यकता हेतू मूल्यांकन’ पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 उन्होंने नकदी फसलों के उत्पादन पर बल दिया और कहा कि नकदी फसलों के उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। जिससे वह आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ सकते हैं। इस शिविर में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से खंड परियोजना प्रबंधक डॉ० सुधीर कुमार, सहायक अभियंता भरत भूषण, कनिष्ठ अभियंता कुमारी तरुणा शर्मा तथा कृषि अधिकारी सपना व हेम लता मौजूद रहे।

Most Popular