पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल बोले नहीं बख्शेंगे नशा तस्करों को
रेणुका गौतम, कुल्लू : मौजूदा समय से देवभूमि हिमाचल प्रदेश में चरस के साथ साथ चिटा भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिससे युवा वर्ग इसकी चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। इसी बीच कुल्लू पुलिस द्वारा आज सुबह ही भुंतर में एक स्थानीय निवासी को 72 gm चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह गश्त के दौरान थाना प्रभारी भुंतर, ईशान सेन की अगवाई में पुलिस टीम ने 47 वर्षीय आरोपी संजय कुमार को रेन शेल्टर बड़ा भूइन में गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के समय आरोपी के पास 72 gm चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके आगामी जांच और कार्रवाई की जा रही है। और यह खोजबीन की जा रही है कि यह आखिर आया कहां से और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्ती से निपटा जा रहा है। और किसी भी प्रकार से नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों से निपटने हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न कमिटियां गठित की गई है। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित आम जनमानस में भी समाज में बढ़ती हुई नशे की चुनौती को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। ताकि नशे के सौदागरों से मिलकर निपटा जा सके।पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने समाज के सभी लोगों से समाज को खोखला करती नशे की चुनौती को लेकर पुलिस को निडर होकर सहयोग देने की भी अपील की।

