Thursday, September 18, 2025
Homeशिमलानए रेट को लेकर ऑटो चालकों ने दर्ज की आपत्ति

नए रेट को लेकर ऑटो चालकों ने दर्ज की आपत्ति

रेणुका गौतम

कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार में ऑटो चालकों की मनमानी को रोकने के लिए प्रशासन ने जहां नए रेट निर्धारित किए हैं। तो वहीं ऑटो चालकों ने भी नए रेट को लेकर आपत्ति जाहिर की है। चालकों का कहना है कि कुछ जगह का किराया तो सही है, लेकिन कुछ जगहों पर यह किराया ठीक नहीं है। जिसके चलते एक बार फिर से इस सूची में रेट निर्धारित किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में कुल्लू शहर में लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने ऑटो की नई रेट सूची जारी की है । ऑटो चालकों का कहना है कि नई सूची में कुछ ऐसी जगह है , जहां पर किराया नहीं है। दो स्थानों से एक स्टेशन की ओर जाने की दूरी अलग-अलग है। लेकिन रेट लिस्ट में किराया एक ही तय किया गया है। अगर ऐसे में ऑटो चालक सवारियों से अधिक किराया मांगते हैं तो उन्हें सवारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ सकता है ।इसी मामले को लेकर ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने आरटीओ कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया से मुलाकात की और प्रशासन से आग्रह किया कि कुछ जगह पर दोबारा से रेट को निर्धारित किया जाए। ताकि ऑटो चालकों को भी नुकसान न उठाना पड़े और सवारियां भी सही तरीके से अपने निर्धारित जगह पर पहुंच सके।

आरटीओ कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया का कहना है कि ऑटो यूनियन के लोगों ने मिलकर कुछ जगह पर किराए को लेकर आपत्ति दर्ज की है। उनकी इस मांग पर गौर किया जाएगा।

गौर रहे के नए रेट लिस्ट जारी होने से जहां ऑटो चालकों की सवारियों पर मनमानी पर लगाम लगेगी। वहीं सवारियां को भी इससे काफी सुविधा होगी। ऑटो चालकों की रेट निर्धारित करने की मांग पर भी प्रशासन विचार कर रहा है। ताकि सवारी और ऑटो चालकों को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।

Most Popular