शिमला. लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज प्रदेशाध्यक्ष को लेकर बड़ी बात कह दी है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने साफ कहा कि किसी रबड़ स्टेम्प नेता को प्रदेशाध्यक्ष न बनाया जाए। प्रदेश के दमदार नेता को कमान सौंपी जाए, जिसका दो तीन जिलों में व्यक्तिगत जनाधार हो। विक्रमादित्य के इस बयान से अब साफ हो गया है कि वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को कभी भी हटाया जा सकता है। क्योंकि अब नए प्रदेशाध्यक्ष की तैनाती को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। दूसरा बड़ा सवाल है कि पार्टी का कौन नेता चाह रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष के पद पर कोई रबड़ स्टेम्प नेता विराजमान हो और वह जैसा कहे, वैसा काम करे। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए हो रही लॉबिंग में कहीं तो यह बात आई हो कि कोई बड़ा नेता चाह रहा हो कि प्रदेशाध्यक्ष पद पर रबड़ स्टेम्प के रुप में किसी नेता की ताजपोशी हो जाए और रिमोट कंट्रोल से वह संगठन को चलाए। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कांग्रेस नेताओं के बीच प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। जिसके कारण यह बयान दिया जा रहा है कि किसी रबड़ स्टेम्प को प्रदेशाध्यक्ष न बनाया जाए।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की चर्चाओं के बीच हिमाचल सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी रबड़ स्टंप को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी के पुनर्गठन का अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है. स्वाभाविक रूप से प्रदेश में जल्द संगठन पुनर्गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद मजबूत नेतृत्व में होना चाहिए. किसी रबड़ स्टंप को अध्यक्ष बनाना संगठन के हित में ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा किसी दमदार व्यक्ति को संगठन की कमान सौंपी जानी चाहिए, जिसकी व्यक्तिगत रूप से भी 3 से 4 जिलों में पकड़ हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लाने का श्रेय सांझा रूप से सभी प्रदेश आला नेताओं का है।
Trending Now