Saturday, August 16, 2025
Homeशिमलाकोई चोट का निशान नहीं,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बदलेगी जांच की...

कोई चोट का निशान नहीं,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बदलेगी जांच की दिशा


शिमला:
 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 26 वर्षीय जिला परिषद सदस्य कविता कांटू की संदिग्ध मौत के मामले पर पुलिस जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में ये आत्महत्या का ही मामला नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस हर बिंदु और हर ऐंगल से जांच में जुटी हुई है। वीरवार को इस मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की संभावना है,
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा बदलेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है और न ही किसी तरह की मारपीट का निशान है। शरीर पर कोई ऐसे निशान भी नहीं हैं, जिससे ये पता चल सके कि मौत से पहले स्ट्रगल किया हो। हालांकि गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी, मुंह से लार निकली हुई थी और जीभ दांतों से कटी हुई नजर आई। ऐसी परिस्थति आत्महत्या के बाद की होती है। पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले पर कुछ नहीं कहा जा रहा है।
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि कविता किसी मानसिक दबाव में भी थी। जिला परिषद सदस्य बनने के बाद लोगों के काम का दबाव बना हुआ था, दूसरी तरफ पढ़ाई को लेकर भी थोड़ी परेशान थी। कविता एक होनहार छात्रा थी, यूजीटी नेट की परीक्षा पास कर चुकी है, इतिहास विभाग में एमफिल कर चुकी थी। इसके अलावा कॉलेज कैडर की परीक्षा की तैयारी के साथ साथ पीएचडी के एंट्रेंस टेस्ट की भी तैयारी कर रही थी। एचपीयू की लाइब्रेरी में भी काफी पढ़ाई करती थी। जानकारी के अनुसार हाल ही में चंडीगढ़ से परीक्षा देकर लौटी थी। पंजाब यूनिवर्सिटी में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा दी थी।
निजी जिंदगी में किसी तरह की पेरशानी की अब तक कोई बात सामने नहीं आई है। जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अपने वार्ड के कई क्षेत्रों में जाना पड़ता था, इसके लिए कुछ दिन पहले ही गाड़ी भी खरीदी थी। बताया जा रहा है कि शादी भी तय हो गई थी, उसको लेकर भी कोई परेशानी नहीं थी।

पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि जिस किराए के कमरे में वो रहती थी, उस कमरे की दो चाबियां थी.। एक चाबी उसके पास रहती थी और दूसरी उसकी सहेली के पास। ये भी पता चला है कि आत्महत्या करने से पहले कविता ने शाम को अंधेरा होने का इंतजार किया। अंधेरा होने के बाद कमरे में ताला लगाकर निकल गई। एक चाबी कविता के लोअर से बरामद की गई है।

कविता के कमरे से जो चिट बरामद हुआ है, जिसे सुसाइट चिट बताया जा रहा है, पुलिस ने उसे फिलहाल सुसाइड नोट नहीं माना है। उस चिट को लैब में जांच के लिए भेजा गया है, जिससे पता चलेगा कि ये नोट उसी ने लिखा है या नहीं. उस चिट में कविता ने अपने हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं। विसरा को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट, सीडीआर समेत अन्य तमाम रिपोर्ट के नतीजे आने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

Most Popular