कुल्लू : देवभूमि जागरण मंच द्वारा वॉशिंग गांव के स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला में बढ़ रहे जेहादी प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने जैसा मुद्दा उठाया गया। अरविंद चंदेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारी घाटी बहुत शांतिप्रिय है और यहां के लोग बहुत मिलनसार स्वभाव के और एक दूसरे का मान-सम्मान करने में अव्वल है। लेकिन इसी आदत का फायदा कुछ असामाजिक तत्व उठा रहे हैं, जिसके चलते ही गत दिनों वॉशिंग में मोहम्मद फारूक जैसे देशद्रोही का मामला सामने आया था।
जब ऑपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना आतंकवाद को शरण देने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, सेना के विरुद्ध यह मोहम्मद फारूक नाम का आदमी, जो वॉशिंग गांव में व्यापार करता है, ने फेसबुक पर देशद्रोही टिप्पणियां करता रहा। अतः देवभूमि जागरण मंच का साफ तौर पर कहना है कि जिला में इस तरह के असामाजिक तत्वों को बिल्कुल भी नहीं बढ़ने दिया जाएगा, इसके लिए उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाए। वरना देव भूमि के लोग अपने स्तर पर भी ऐसे सामाजिक तत्वों को घाटी सहित जिला से बाहर करने में पीछे नहीं हटेंगे।