रेणुका गौत्तम
कुल्लू :कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिले में हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए की जा रही जांच में अभी तक 5 विदेशी नागरिकों को जिनसे आरोपियों ने चिट्ठा खरीद किया था,को पहले ही दिल्ली से गिरफ़्तार किया जा चुका है।इसी क्रम में सिटी चौकी में दिनांक 13/1/2020 को पंजीकृत मुकदमें में धारा 21 एनडीपीएस में आरोपी शुभम पुत्र विजय कुमार निवासी ढालपुर कुल्लू उम्र 23, को गिरफ़्तार किया गया था जिसका अन्वेषण करने पर उसमें संलिप्त चिट्टा सप्लायर जो कि विदेशी नागरिक नाइजीरियन मूल का है , को कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत कल दिल्ली से गिरफ्तार करके आज कुल्लू लाया गया है।
आरोपी का नाम
Kenneth S/O okafor Town Uli city Lagos State Anambra Nigeria age 28 at present R Block Mohan Garden Uttam Nagar District Dwarka Dehli
स्पेशल टीम के सदस्य
1 ASP Ashok Ratan IPS (P)
2 SI Daya Ram
3 ASI Chaman Thakur
4 HC Manoj
5 C Prem
6 C Vikas
7 C Sandeep Rana
8 C Gopal