Monday, December 23, 2024
Homeदेशहिमाचल से दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवाएं शुरू, यहां देखें रूटों...

हिमाचल से दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवाएं शुरू, यहां देखें रूटों की सूची

शिमला कोरोना वायरस काल में सात महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद हिमाचल से दिल्ली के लिए बस सेवाएं सरकार ने फिर से शुरू कर दी है। सरकार ने दिल्ली के लिए हिमाचल के 21 रूटों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज से दिल्ली के लिए रात्री बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की दो बसें आज दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह  मनाली से दिल्ली व केलांग से दिल्ली बस सेवा शुरू हो गई है। निगम की एक बस मंगलवार शाम को मनाली से दिल्ली रवाना हुई, जबकि दूसरी बस बुधवार सुबह पौने छह बजे रवाना होगी।  जिला मुख्यालय केलांग से दिल्ली के बीच भी निगम की सामान्य बस मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे भेजी। लंबे अरसे के बाद निगम की बसों के चलने से आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। बस में कोरोना नियमों के तहत मास्क पहनकर सफर करना होगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। निगम की बस सेवा आरंभ होने से अब आने वाले दिनों में लग्जरी बसों के शुरू करने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारी भी मनाली से दिल्ली व चंडीगढ़ को वोल्वो बसों को चलाने की मांग कर रहे हैं, जिससे कुल्लू-मनाली के पर्यटन को गति मिल सके। एचआरटीसी कुल्लू के अड्डा प्रभारी टेक चंद ने कहा कि मंगलवार से मनाली-दिल्ली के बीच एचआरटीसी की बसों का संचालन शुरू हो गया है। मंगलवार शाम पांच बजे मनाली से दिल्ली के बीच बस सेवा आरंभ कर दी है, जबकि दूसरी बस बुधवार सुबह पौने छह बजे चलेगी। उधर, एचआरटसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि केलांग-दिल्ली के बीच बस सेवा को शुरू कर दिया है।

Most Popular