- *NHM कर्मचारियों का बैनर देख भड़के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
शिमला: नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओवर के बाहर अपनी मांगें लेकर पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों के हाथ में सरकार से मांग के बैनर भी थे. एक बैनर में ‘अब तो आंखें खोलो सरकार’ लिखा गया था. अपने सरकारी आवास से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नजर जब इस बैनर पर पड़ी, तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गाड़ी से उतरकर बाहर आए और एनएचएम कर्मचारियों पर भड़क गए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारी से पूछा कि वह कौन हैं और बैनर में क्या लिख रखा है. इस पर जब एनएचएम कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष ने जवाब देना चाहा, तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वहां गुस्सा होकर वहां से चल दिए. बेहद शालीन स्वभाव के लिए देश भर में मशहूर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह सब देखकर अन्य कर्मचारी भी स्तब्ध रह गए.
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमीन चंद ने कहा कि कर्मचारी बीते 24 वर्ष से लगातार अपनी मांगों को सरकार के सामने उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. पिछली सरकार और अब मौजूदा सरकार भी केवल वादे करती है, लेकिन उनके लिए नीति निर्माण नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का या व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।