Sunday, September 15, 2024
Homeकुल्लूएनएच 305 बन्द, रात को फंसे वाहन, 25 किमी अतिरिक्त करना पड़...

एनएच 305 बन्द, रात को फंसे वाहन, 25 किमी अतिरिक्त करना पड़ रहा सफर

सैंज आनी ओट एनएच 305 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हाइवे लुहरी से 4 किलोमीटर दूर कारशा के समीप रात को बन्द हो गया।

इस मार्ग से आनी, कुल्लू, शिमला, मंडी, करसोग आदि क्षेत्रों की ओर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को दिक्कत आयी है। जबकि रोजाना आवाजाही करने वाले लोग भी फंसे हैं। अब उन्हें वाया शुश-मुंगरी या कोटलु-नाँज वाले करीब 20 से 25 किलोमीटर अतिरिक्त सफर वाले वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ रहा है। यह पहाड़ी बेहद भयानक स्थिति में है। जिससे कई दिनों से पत्थर लगातार गिर रहे थे।

पिछले वर्ष सड़क को चौड़ा करने के काम के बाद अब यह पहाड़ी दरकनी शुरू हो गई है। इसका अगर जल्द समाधान न निकाला तो यह जानलेवा हो सकता है।

Most Popular