शिमला: 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कैडेटों ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी के निर्देशन में सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला के मैदान में आयोजित योग शिविर में लगभग 700 कैडेटों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर योगाचार्य विकास शर्मा ने कैडेटों व युवाओं को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया व विभिन्न योगासनों और योग-क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस दौरान कैडेटों ने सूर्यनमस्कार, शीर्षासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, वज्रासन, ताड़ासन जैसे योग किए और एक स्वस्थ समाज़, स्वस्थ देश और स्वस्थ भविष्य की अवधारणा को मूर्तरूप देकर संदेश दिया। कैडेटों को योग के साथ-साथ स्वच्छता के महत्त्व बारे भी बताया और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा शरीर और मन को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए योगासन की आवश्यकता पर जोर दिया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने स्वस्थ मानवता, स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण, स्वस्थ युवा को राष्ट्र और समाज की उन्नति व रक्षा के लिए बताया महत्त्वपूर्ण। कमांडिंग ऑफिसर गार्गी ने सभी युवाओँ और लोगों को योगासन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला का एनसीसी ट्रेनिंग स्टॉफ, ट्रेनिंग-जेसीओ, एनसीसी अधिकारी, नोडल अधिकारी, सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला के शिक्षकों ने भी योगाभ्यास किया। इस दौरान योग शिविर की सामाप्ति के पश्चात कैडेटों को भोजन भी करवाया गया। 7 एच. पी. एनसीसी शिमला की ओर से सेंट एडवर्ड्स स्कूल परिसर में इस योग शिविर को आयोजित कराने के लिए फादर अनिल सुकेरा और एनसीसी अधिकारी सतीश चंद्र शर्मा का धन्यवाद किया।