Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमदेहा में हत्या का मामला.. पुलिस जांच में जुटी

देहा में हत्या का मामला.. पुलिस जांच में जुटी

ठियोग: उपमंडल ठियोग के अंतर्गत देहा के ग्राम कलगांव में मंगलवार रात को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सुदेश पुत्र रमेश गाजटा ग्राम कलगांव डाकघर देहा तहसील ठियोग ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पिता की किसी ने हत्या कर दी है।

पुलिस को दिए ब्यान में उसने कहा की उसे अपने ही गांव के सुनील तेगटा व नरेंद्र पर शक है कि उन्होंने उसके पिता की हत्या की है, क्योंकि ये दोनों लोग शाम को उसके पिता के साथ थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर पुलिस थाना देहा के एएसआई हरिचंद मामले की तफतीश कर रहे है।

Most Popular