Monday, August 18, 2025
Homeशिमलाशिमला शहर में समय पर प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ...

शिमला शहर में समय पर प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ नगर निगम शिमला हुआ सख्त

शिमला: नगर निगम शिमला डिजिटल पहल की ओर निरंतर बढ़ रहा है ताकि लोगो को घर बैठे हर सुविधा प्राप्त हो सके। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि नगर निगम ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम ऐप को axis बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत M.C प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान, जिसके लिए पहले M.C की वेबसाइट पर जाना पड़ता था लेकिन अब उसके साथ साथ भारत बिल पेमेंट के 200 ऐसे प्लेटफॉर्म है जिनके तहत टैक्स जमा हो सकता है इसमें अलग अलग बैंक के ऐप होंगे जिन पर जाकर M.C शिमला का प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जा सकता है, इसी के साथ अन्य पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे Amazon,phonepay, Google pay पर जाकर भी टैक्स जमा करवा सकते है।

शिमला शहर में समय पर प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ नगर निगम शिमला सख्त हो गया है.समय पर प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वाले भवन मालिकों से अब पांच फीसदी बढ़ौतरी के साथ प्रॉपर्टी टैक्स लेने का निर्णय लिया है.एमसी शिमला ने शहर के आधा दर्जन बड़े डिफॉल्टरों और करीब 2000 डिफॉल्टर भवन मालिकों काे नोटिस भेजने की तैयारी कर दी है.जिन्हें 5 फीसदी जुर्माने का साथ प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना होगा।

Most Popular