कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के परिवहन , उद्योग तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने शनिवार को डाडासीबा में दुर्गम गांवों के लिए मुद्रिका बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । लंबे अरसे से दुर्गम गांवों के बाशिंदे अपने-अपने क्षेत्रों में मुद्रिका बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे । नई बस सेवा डाडा सीबा, लग, गुराला, बठरा, लंडियाडा, जौड़बड़, अप्पर भलवाल, स्यूल खड्ड, सांडा, वड़ाल, ड़डोआ, कोटला, बन्दोल, बाड़ी,जम्वाल ,बुआला , घमरूर , बरनाली , टैरेस , तलवाड़ा तथा सांडा आदि गांवों के लिए शुरू की गई है । विक्रम ठाकुर ने कहा कि दुर्गम गांवों की समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जा रहा है । आने वाले समय में जसवां परागपुर क्षेत्र के दुर्गम गांवों के लिए आवश्यक स्थानों पर और मुद्रिका बस सेवाएं शुरू की जाएंगी । प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर आम जनमानस को राहत प्रदान की है। केंद्र सरकार भी महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कारगार कदम उठा रही है । इस अवसर पर आरएम देहरा कुशल कुमार , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता सपेहिया , डाडा सीबापंचायत प्रधान सपना देवी तथा पंचायत समिति प्रागपुर के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।