Saturday, July 12, 2025
Homeshimlaठियोग में डंगा गिरने से आवाजाही पूरी तरह से बंद

ठियोग में डंगा गिरने से आवाजाही पूरी तरह से बंद

ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजली विभाग के पास भूस्खलन से राष्ट्रीय राज मार्ग बंद है। सोमवार सुबह सड़क का एक और हिस्सा धँसने से यातायात बंद हो गत। शिमला से ऊपरी शिमला के लिए ठियोग होकर आने जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। रोहडू ,कोटखाई और चौपाल जाने के लिए फागू – सैंज – नंगल देवी रास्ते को इस्तेमाल करने के निर्देश दिये थे लेकिन यह मार्ग सैंज के समीप पराला के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है। इस सड़क पर सैंकड़ों की संख्या में छोटे वाहन और परिवहन निगम की और निजी बसों फँस गई है रामपुर किन्नौर की ओर के लिए वाहनों को वाया मशोबरा सैंज होते चलाने के निर्देश दिए गए हैं। नारकंडा, मतियाना से शिमला आने जाने के लिए नरेल, क्यार्टू, बलदैया, ढली रोड का इस्तेमाल वैकल्पिक सड़कों के रूप में करने को कहा गया है।

Most Popular