शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने प्रशासन के साथ साथ जनता की भी नींद उड़ा दी है। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 350 से ज्यादा स्टाफ जिसमे डॉक्टर,नर्स और चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए है। जिस कारण पॉजिटिव स्टाफ होम आइसोलेशन में है।
जिससे अस्प्ताल में आने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनकराज ने कहा कि इतनी ज्यादा स्टाफ के पॉजिटिव आने से कुछ परेशानी जरूर हुई है उन्होंने कहा कि इन सब से निपटने के लिए जो कर्मचारी छुटियों पर थे उन्हें भी वापस ड्यूटी ज्वाईन करने को कहा गया है ताकि हॉस्पिटल आने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
डॉ जनक ने कहा कि मौजूदा स्तिथि को देख कर लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लगातर बढ़ते कोरोना के मामलों से डरने की जरूरत उन्होंने बताया कि एहतियात बरतने और डॉ की सलाह से इस लड़ाई को आसानी से हराया जा सकता है।प्रशासन
Trending Now