Friday, March 14, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू-मनाली के क्वारंटीन सेंटरों में आधुनिक सुविधाएं: गोविंद सिंह

कुल्लू-मनाली के क्वारंटीन सेंटरों में आधुनिक सुविधाएं: गोविंद सिंह

रेणुका गौतम

कुल्लू : कोरोना संकट के बीच मनाली क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल द रोहतांग मनालसू में भी क्वारंटीन सेंटर स्थापित किया गया है। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीरवार शाम को इस सेंटर का दौरा किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू-मनाली में बनाए गए सभी क्वारंटीन सेंटरों में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। होटल द रोहतांग मनालसू के क्वारंटीन सेंटर में 26 कमरों की व्यवस्था की गई है। वन मंत्री ने कहा कि कुल्लू-मनाली के क्वारंटीन सेंटरों में लोगों के लिए हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से क्वारंटीन के नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इससे हम कुल्लू जिला को कोरोनामुक्त बनाए रखने में कामयाब होंगे।
गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक हिमाचल में कोरोना को नियंत्रित करने में काफी सफल रही है। इसी स्थिति को बनाए रखने तथा जल्द ही प्रदेश को कोरोनामुक्त घोषित करने के लिए आम लोगों विशेषकर बाहर से आने वाले लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। अगर बाहर से आने वाले लोग क्वारंटीन के नियमों का पालन करते हैं और अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आते हैं तो जल्द ही प्रदेश कोरोनामुक्त हो जाएगा।

Most Popular