Wednesday, July 16, 2025
Homeशिमलारामपुर में नाबालिग को अगवा कर लिव इन रिलेशन में रख कर...

रामपुर में नाबालिग को अगवा कर लिव इन रिलेशन में रख कर दुष्कर्म

रामपुर के एक गांव में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । युवक ने शादी के मकसद से पीड़िता को अगवा किया और फिर अढाई माह तक अपने घर में उसे लिव इन रिलेशन में रखा । इसके बाद आरोपी और उसकी मां ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया । 15 अक्तूबर को पीड़िता को उसके माता – पिता के घर में छोड़ दिया । अब पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है कि अढाई माह तक आरोपी ने उसकी सहमति के बिना उसके साथ दुराचार किया है ।पुलिस के मुताबिक पीड़िता की इसी साल रामपुर तहसील के मेहर सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई थी । आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया तथा 4 अगस्त 2020 को वह उसे अगवा कर अपने घर ले गया । कुछ माह बीतने के बाद 15 अक्टुबर को आरोपी ने पीड़िता को उसके पिता के घर यह कहते हुए छोड़ दिया कि वह उसके साथ शादी नहीं करेगा । पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं 363 , 366 व 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है ।

Most Popular