Wednesday, September 18, 2024
Homeshimlaहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रवासी छात्र के साथ मारपीट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रवासी छात्र के साथ मारपीट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के हॉस्टल में उत्तर प्रदेश के एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है । हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने शिक्षा ग्रहण कर रहे एक प्रवासी छात्र के कमरे में घुस कर उसके साथ मारपीट की और उसका लैपटॉप और स्टडी टेबल भी तोड़ डाला। पीडि़त
छात्र की पहचान आयूष श्रीवास्तव, निवासी बनारस, उत्तर प्रदेश के रूप में हई है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल में प्रवासी छात्र से मारपीट की ये घटना गुरूवार देर रात पेश आई। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आयूष हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है व  ब्वॉजय हॉस्टल के कमरा नंबर 211 में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में आयूष श्रीवास्तव ने कहा है कि देर रात वह अपने दोस्तों अभिषेक और विकास के साथ कमरे में था। इसी बीच हॉस्टल के अन्य छात्र आशीष, मोहित और राजीवन उसके कमरे में दाखिल हुए और मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता के मुताबिक तीनों आरोपियों ने उसके
पीटने के अलावा कमरे में रखा उसका लैपटॉप, स्टडी टेबल और चश्मा भी तोड़ दिया।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 451, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मारपीट के पीछे क्या कारण रहे हैं,  इसकी भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। एचपीयू प्रशासन ने भी हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही है। पुलिस इस मामले में मारपीट करने वाले आरोपी छात्रो को गिरफ्तार करने

Most Popular