Sunday, April 20, 2025
Homeshimlaलक्कड़ बाजार बसस्टैंड से नकाबपोश कंडक्टर का बैग लेकर फरार

लक्कड़ बाजार बसस्टैंड से नकाबपोश कंडक्टर का बैग लेकर फरार

शिमला में शातिर चोरो के होंसलें अब इस कद्र बुलंद हो गए हे कि अब वह नकाब ओढ़ कर सबके सामने ही चोरी करने लग गए है ।  कुछ ऐसी ही चोरी की घटना सोमवार सुबह लक्कड़बाजार बस स्टैंड में पेश आई । यंहा पर लक्कड़
बाजार बस स्टैंड में ऊपरी शिमला के उरठू रूट पर जा रही प्राईवेट बस विशाल ट्रैवलर्ज से एक नकाबपोश शातिर चोर बस में रखे परिचालक बैग को ही चुराकर भाग गया। परिचालक बैग में 3 दिन की कमाई का 24 से 25 हजार रुपए की नकदी के अलावा ई-टिकटिंग मशीन भी थी। निजी बस के मालिक कुलवीर सिंह गिल नेबताया कि बस चालक व सवारियों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर बस में ही बैठा था जैसे ही परिचालक अन्य सवारी का सामान बस की डिक्की में रखने गया तो बस में काले कंबल में मुंह लपेट शातिर ने एक नंबर सीट से परिचालक बैग उठाया और रूल्दूभट्टा की ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि इस संबध में लक्कड़बाजार पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। लेकिन शातिर की कोई पहचान न होने की वजह से पुलिस भी मामले में कोई जांच नहीं कर पा रही है।

बताया जा रहा है कि यह चोरी का मामला सोमवार सुबह करीब 7 बजे का है, जब शिमला से उरठू रूट पर एक निजी बस जा रही थी। बस जैसे लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के बस स्टॅाप पर पहुंची तो परिचालक अपना बैंग 1 नंबर सीट यानी
चालक के साथ वाली सीट पर रख कर बाहर सवारियां बिठाने लगा और सामान डिक्की में रखने लगा। उसी समय में बस में बैठे और कंबल मुंह लपेटे एक शातिर चोर ने बैग उठाया और दरवाजे से निकल गया और रूल्दूभट्टा की ओर भाग गया। जब सवारियों व चालक ने शोर मचाया तो परिचालक बस में आया लेकिन जब तक चोर को
पकड़ते तब तक वह भाग गया था। ऐसे में चालक व परिचालक ने बस स्टैंड के साथ लगते क्षेत्र में चोर का पीछा भी किया लेकिन शातिर चोर को कोई सुराग नहीं
मिला। हांलाकि शातिर द्वारा लपेटा हुआ कंबल जरूर परिचालक को मिला।
बता दे कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोर गिरोह सक्रिय है और कई चोरियों को शातिर चोर अंजाम दे चुके हैं। कई जगह बसों से बैटरियां चोरी हो रही है तो कई जगह बसों से डीजल। वहीं अभी हाल में  लोअर बाजार में शातिर मोबाइल
चुरा कर ले गए थे। वहीं शहर के आस पास के क्षेत्रों में गहनों की चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। हांलाकि पुलिस मामलों को निपटा भी रही है लेकिन मामले बढ़ते जा रहे हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीसीटीवी कैमरे थे बंद

बस मालिक ने लक्कड़ बाजार में लगे सीसीटीवी में चोर की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी भी काम नहीं आए। बस मालिक कुलवीर सिंह गिल ने बताया बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज को लेकर जब संबधित कंट्रोल रूम पहुंचे तो पता चला कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार में बन रहे एक्सेलेटर व लिफ्ट बन रही है ऐसे में सीसीटीवी कैमरे भी इन दिनों बंद किए हुए हैं। ऐसे में शातिर चोर की पहचाननहीं हो सकी।

Most Popular