शिमला : “मंथन एक नई पहल” संस्था की पहली बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चेतन गुलेरिया ने की। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष विक्रम शर्मा कोषाध्यक्ष जितेंद्र राणा व कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र शर्मा, डॉ.विजय बरवाल जी,मुकेश कुमार जी, वो डॉ.संजीत जी, डॉ. टेक सिंह जी बैठक में उपस्थित रहें।
संस्था के अध्यक्ष चेतन गुलेरिया ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में बढ़ते नशे के खिलाफ व पर्यावरण तथा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि “मंथन” संस्था आने वाले समय में युवाओं के बीच में जाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से “नशा मुक्त हो हिमाचल का युवा”अभियान चलाएगी जिसमें नशा मुक्त हो हिमाचल का युवा जागरुकता सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक,पर्चा वितरण, मानसिक सुधार हेतु परामर्श प्रशिक्षण, तथा स्कूल व महाविद्यालय स्तरों तथा पंचायती राज संस्थाओं के साथ मिलकर नशा निवारण कमेटियों का गठन किया जाएगा। स्कूलों व महाविद्यालयों में सरकार के सहयोग से नशे की चपेट में आए युवाओं को आने वाले समय में डी एडिक्शन(De-Addiction) सेंटर खोला जायेगा। जिसमें नशे में युवाओं को मानसिक तौर पर नशे के खिलाफ प्रशिक्षण दिया जाएगा।