- रेणुका गौतम
- लॉक डाउन की ढील के दौरान दुनियां पहुंची घर लेकिन साहिल का कुछ पता नहीं
- सोशल मीडिया समाचार पत्रों का लिया सहारा, लोगों से अपील मिले तो दें सूचना
कुल्लू : मंडी से मनाली किसी होटल में काम पर निकले साहिल कश्यप उर्फ नीरज कहां चला गया इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा। जबकि लॉकडाउन में दुनियां अपने-अपने घर पहुंच गई लेकिन साहिल कश्यप घर नहीं आया तो तब परिजनों की चिंता बढ़ गई। यह मामला जिला मंडी के बल्ह हैं। इस बारे बल्ह क्षेत्र के गोड़ना गांव निवासी मेघ सिंह कश्यप ने अपने भतीजे के गुम होने से संबंधित एक शिकायत पत्र स्थानीय पुलिस थाना बल्ह को सौंपा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है। मेघ सिंह कश्यप ने लंबी शिकायत में कहा है कि उनका भतीजा साहिल कश्यप उर्फ नीरज उम्र 20 वर्ष पुत्र बृज लाल दिसंबर 2019 से अपनी माता रेवती देवी से यह कहकर घर से निकाला था कि में मनाली किसी होटल में काम करने जा रहा है। उसके साथ मनाली का रहने बाला एक लड़का रोहित भी था। मेघ सिंह ने बताया कि उसके बाद उनका भतीजा घर फोन भी करता रहा कि में मनाली में हूं लेकिन अपना पता नहीं दिया कि किस होटल में काम कर रहा है। केवल फोन पर बात कर बोलता था मैं मनाली हूं । लेकिन अब काफी महीनों से उनके भतीजे का फोन आना बंद हो गया है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है । जबकि परिजन अपने स्तर पर खोजबीन करते रहे लेकिन लड़के कोई कोई सुराग नहीं मिला। कश्यप ने बताया कि उसके बाद लॉकडाउन हो गया तब घर वालों ने यही सोचा लड़का भी कहीं फंस गया होगा। लेकिन अब तो कर्फ्यू में जो लोग बाहर कहीं भी फंसे थे वह भी अपने-अपने घर आ गए। लेकिन भतीजा साहिल कश्यप उर्फ नीरज अपने घर नहीं आया। इसी लिए बीती 28 जून को उन्होंने थाना बल्ह रत्ती में भी उसकी गुमशुदगी बारे अर्जी दी है। मेघ सिंह कश्यप ने अपने भतीजे की डिटेल व फोटो मनाली होटल एसोसियशन के ग्रुपों व सोशल मीडिया में डाल दी है ताकि किसी को भी जानकारी मिले तो बह उनके इस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सके। ( संपर्क 9817630025 मेघ सिंह कश्यप)। मेघ सिंह ने बताया कि उनके भतीजे का रंग गोरा है व कद लगभग 5 फुट 3 इंच है। इसके अलावा साहिल के दाहिने हाथ में जले का निशान भी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कहीं भी अगर उनका भतीजा किसी को कहीं भी नजर आए तो वह तुरंत सूचित करें।
Trending Now