Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूमनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने ट्रेल हंटर फोर वाई फोर थार...

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने ट्रेल हंटर फोर वाई फोर थार रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मनाली में ट्रेल हंटर फोर बाई फोर रैली को हरी झंडी दिखाते विधायक भुवनेश्वर गॉड

रेणुका गौतम , कुल्लू : ट्रेल हंटर फ़ॉर वाई फ़ॉर थार रैली का शुभारंभ शनिवार सुबह रायसन के समीप शिरार रिजॉर्ट में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस थार रैली में देश भर से 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें 28 थार वाहन, एक लेंड रोवर डिफेंडर और एक हाइलेक्स शामिल है। सबसे रोचक बात यह है कि इस रैली में 50 फीसदी महिला पायलेट है और डाक्टर की टीम भी शामिल है।

पांच दिवसीय यह एक्सपीडिशन बर्फ के होगी और सभी प्रतिभागी बर्फ के बीच में अठखेलियां करेंगें। प्रथम दिन स्नो विलेज हामटा सिथन तक यह रैली जाएगी और यहां पर बर्फ के इग्लू में सभी पर्यटक ठहरेंगे। इसके बाद लाहुल-स्पीति में भी यह थार रैली जाएगी।

रैली के आयोजक प्रशांत जेन व बाबा ने बताया कि ट्रेल हंटर फोर वाई फोर रैली का आयोजन हमारी ट्रेवल सोसायटी द्वारा करवाया जाता है जिसमें महिंद्रा का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सोसायटी में सभी परिवार के लोग हैं और इस रैली में भी परिवार ही भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि भारत के पर्यटन स्थल बेहद आकर्षक है और स्वीटजरलैंड इत्यादि विदेशी स्थानों से बिल्कुल भी कम नहीं। अभी तक लेह-लद्दाख, काजा , लाहुल सहित कई दुर्गम स्थानों में इस तरह की रैली का आयोजन हो चुका है।

इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड ने कहा कि इस तरह के एक्सपीडिशन से मनाली के पर्यटन के लिए सहायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर साहसिक पर्यटन को बढ़ाबा दिया जा रहा है इस तरह की रैलियां, आइसकेटिंग, स्की, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, स्नो स्कूटर इत्यादि अनेकों प्रकार की कई साहसिक गतिविधियां यहां के पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भी इस दिशा में विकास के लिए प्रयासरत है।

Most Popular