Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूमनाली विधानसभा क्षेत्र को मिली 36 करोड़ की परियोजनाएं, गोविंद ठाकुर ने...

मनाली विधानसभा क्षेत्र को मिली 36 करोड़ की परियोजनाएं, गोविंद ठाकुर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

रेणुका गौतम
कुल्लू : शिक्षा व कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के तौर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा बुधवार को कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से लगभग 36 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए जो मुख्य परियोजनाएं मिली हैं, उनमें 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला रायसन पुल भी एक है। इस पुल के निर्माण से ब्यास नदी के दोनों छोर की अनेक पंचायतों के हजारों लोगों को समीपवर्ती कनेक्टिविटी मिलेगी। किसानों व बागवानों को कृषि उत्पाद मण्डियों तक पहुंचाने में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नाबार्ड के तहत 181.25 लाख की लागत से बस्तोरी-नथान सड़क का सुधार, 497.63 लाख की लागत से लोरेन से सरली गांव सड़क का विस्तार व सुधार, 336.96 लाख की लागत से भटग्रां मोड़ से खड़ीहार सड़क का निर्माण व सुधार शामिल है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन परियोजनाओं के लोकार्पण मुख्यमंत्री ने बुधवार को किए हैं, उनमें 120 लाख की लागत से सजला नाला पर डव्वल लेन पुल, 156 लाख की लागत से भुंतर, सैनिक चैक, मोहल, कुल्लू, रामशिला, नग्गर, मनाली बामतट सड़क का सुधार, 228 लाख की लागत से काईस नाला पर डबल लेन पुल तथा 165.54 लाख की लागत से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस के विज्ञान खण्ड का निर्माण शामिल है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि समूचा मनाली विधानसभा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। इसी दृष्टि से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का लगातार सृजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के तहत मनाली के गुलाबा में 114.13 लाख रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने करके इसे जनता को समर्पित किया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चार बड़ी परियोजनाएं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र तथा दो बंजार के लिए स्वीकृत की हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि 17 मील पर 8 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है और यह पुल ब्यास के दोनों तटों की अनेकों पंचायतों को सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी जिला का दौरा करते हैं, हर बार करोड़ों की विकास परियोजनाएं जिला के लिये प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है। हाल ही में स्वीकृत परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य चला है। उन्होंने जिला के विकास के लिये लोगों के सहयोग की भी अपील की है।

Most Popular