Tuesday, August 5, 2025
Homeशिमलाममता स्वास्थ्य संस्थान ने मुख्यमंत्री को पीपीई किट और आशा किट भेंट...

ममता स्वास्थ्य संस्थान ने मुख्यमंत्री को पीपीई किट और आशा किट भेंट की


मातृ एवं शिशु ममता स्वास्थ्य संस्थान नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक डाॅ. सुनील मेहरा ने राज्य की आशा कार्यकर्ताओं के लिए 350 पीपीई किट और 1100 आशा किट आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट की।
मुख्यमंत्री ने इस परोपकारी कार्य के लिए संस्थान का धन्यवाद किया और कहा कि यह योगदान संकट के समय में जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध होगा।
डाॅ. सुनील मेहरा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व पोषण, टीबी जैसी संक्रामक बीमारियांे और गैर संक्रामक बीमारियों के क्षेत्र में कार्य करने वाला ममता एक अग्रणी संस्थान है।
डाॅ. गौरव सेठी और लीना उप्पल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Most Popular