Tuesday, August 12, 2025
Homeकुल्लूएनएचपीसी टनल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश , उपायुक्त ने तीन...

एनएचपीसी टनल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश , उपायुक्त ने तीन सप्ताह में मांगी रिपोर्ट


कुल्लू 

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के मनिहार के पास एनएचपीसी की डायवर्जन टनल में हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी। जिला उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने एडीएम कुल्लू से एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। जांच टीम में एडीएम के अलावा एसडीएम कुल्लू और डीएसपी हेडक्वार्टर सहित कई तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। टीम मौके पर जाकर हादसे के तकनीकी कारणों की भी जांच करेगी। उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने मजिस्ट्रेट जांच करवाने की पुष्टि की है। शनिवार को तीन कामगारों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। वहीं, दार्जिलिंग के मृतक कामगार नवीन (42) का शव पोस्टमार्टम के बाद अभी जिला अस्पताल कुल्लू के शवगृह में रखा गया है। उसे हवाई मार्ग से दार्जिलिंग भेजा जाएगा। कुल्लू जिला अस्पताल में उपचाराधीन घायल नेपाल निवासी रामचंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी टांग में प्लास्टर किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों के बारे में टनल निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ होगी। टनल निर्माण के दौरान मजदूरों को कैसे सुरक्षा उपकरण दिए जाते थे, इसकी भी जांच होगी। 

Most Popular