Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूलूरमा देवी को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी- उपायुक्त...

लूरमा देवी को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी- उपायुक्त कुल्लू

लूरमा देवी से मिलकर उपायुक्त ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बीती देर सांय आनी विकास खंड की कमांद पंचायत के घढ़ारी गांव की लूरमा देवी से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने लुरमा देवी को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लूरमा देवी को विभिन्न सरकारी सहायता और योजनाओं का लाभ प्रदान  किए जायेंगे।

उपायुक्त ने लूरमा देवी को विभिन्न सरकारी सहायता प्रदान करने को लेकर एसडीएम आनी को उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने तहसील कल्याण अधिकारी को विभाग द्वारा एकल नारी के उत्थान के लिए आरम्भ की योजनाओं विशेषकर आवास संबंधी योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उचित पग उठाने को कहा। उपायुक्त ने आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने को लेकर एसडीएम आनी को जल्द कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस मौके पर कहा कि लूरमा देवी के आवास पर बिजली और पानी का कनेक्शन लगा दिया गया है। उन्होंने लूरमा देवी की गौवंश के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की तथा कहा कि लुरमा देवी द्वारा बेसहारा गौवंश के लिए किया जा रहा कार्य अपने आप मे मिसाल हैै। उन्होंने भविष्य में भी उनके इस कार्य के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी आनी नरेश वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा भी मौजूद थे।

Most Popular