रेणुका गौतम कुल्लू : 2 दिन पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादियों के हमले से देश भर में शोक एवं गुस्से की लहर है। इसी बात को लेकर जहां सरकार द्वारा भी कुछेक कड़े फैसले लिए गए हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर भी जनता अपने हिसाब से निर्णय ले रही है। इस हमले को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कुल्लू में स्थानीय दुकानदारों ने आज 12:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया और जमकर आतंकवादियों और आतंकवाद को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क के खिलाफ हल्ला बोल किया।
स्थानीय दुकानदारों का साफ़ तौर पर कहना है कि शांति की नीति बहुत हो चुकी, अब और बर्दाश्त नहीं होगा। हमारे देश के निर्दोष एवं निहत्ते लोगों का पहलगाम में जिस तरह से कत्लेआम किया गया है वह नाकाबिले बर्दाश्त है। अतः देश का हर एक इंसान इससे बहुत आहत और क्रोधित है, दुकानदारों का यहां तक कहना है कि वह सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लिए जाने वाले कड़े से कड़े फैसले को लेकर सरकार के साथ जमकर खड़े हैं और इस तरह की नकारात्मक और देशद्रोही शक्तियों को देश से बाहर खदेड़ने का मौक़ा अब आ चुका है।