Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमबिना लाइसेंस होटल में शराब बेचना पड़ा भारी, विभागीय अधिकारियों ने दी...

बिना लाइसेंस होटल में शराब बेचना पड़ा भारी, विभागीय अधिकारियों ने दी दबिश

धर्मशाला : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक होटल संचालक पर बिना लाइसेंस के शराब रखना व बेचने पर कार्रवाई की गई है। अवैध रूप से ग्राहकों को परोसी जा रही इस शराब पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मैक्लोडगंज स्थित एक होटल में बिना लाइसेंस के ही बार को चलाया जा रहा था। आबकारी एवं कराधान विभाग को इस बारे सूचना मिली थी जिस पर विभागीय अधिकारियों ने होटल में दबिश दी। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पाया कि होटल संचालक के पास बार को चलाने का कोई भी लाइसेंस नहीं था। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने होटल संचालक पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Most Popular