Sunday, July 13, 2025
Homeक्राइमबंदूक की नोक पर लूट लिया शराब का ठेका

बंदूक की नोक पर लूट लिया शराब का ठेका

सोलन : हिमाचल प्रदेश में लूट की वारदात सामने आई है। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सल्लेवाल में शराब के ठेके पर बन्दूक की नोक पर कैश व शराब की बोतलें लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो युवक हेलमेट पहनकर ठेके पर आए और दुकान के सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी। जिसके बाद बदमाशों ने पहले कैश लूटा और बाद में शराब की बोतलें लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने हेलमेट पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

Most Popular