शिमला : राजधानी के साथ लगते जुन्गा में पुराने सिक्के व करंसी खरीदने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की ठगी कर ली । शातिर ठग ने पीडि़त को पुराने सिक्कों के बदले मोटी कीमत देने का झांसा दिया था। पीडि़त ने ठग की बातों में आकर साढ़े तीन लाख रूपये गंवा दिए। ठगी का शिकार हुए पीडि़त ने पुलिस में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में जुन्गा तहसील के पनेछ निवासी लेख राम शर्मा ने कहा है कि पिछले डेढ़ माह से उसे अदिति नाम की एक युवती फोन कर रही है। इस युवती ने उसे बताया कि वह कंपनी की मैनेजर है और उसकी कंपनी पुराने नोट व सिक्कों की खरीददारी करती है तथा इन्हें बेचने वालों को अच्छी कीमत दी जाती है। महिला ठग की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने अपने पुराने सिक्कों व करंसी नोटों की डिटेल उसे भेज दी। जिसकी कीमत उसने 20 लाख रूपये बताइ गई।
शिकायतकर्ता लेख राम शर्मा को यह रकम हासिल करने के लिए महिला ठग ने सिक्यूरिटीए टैक्स व अन्य औपचारिकताएं के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये उसके खाते में जमा करवाने को कहा। इस पर पीडि़त ने यह रकम महिला ठग द्वारा बतलाए गए खाते में जमा करवा दी। इसके बाद ठग का मोबाइल स्विच आफ आने लगा। शिकायतकर्ता के मुताबिक महिला ठग की तरफ से कंपनी का टॉल फ्री नंबर 18001230006282 बताया गया है। उधर इस मामले में एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने बताया कि इस मामले में ढली थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कया गया है ।