Saturday, September 14, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू के साइबर सेल ने एक बार फिर ठगी के शिकार को...

कुल्लू के साइबर सेल ने एक बार फिर ठगी के शिकार को वापस दिलाई राशि

रेणुका गौतम

कुल्लू : साइबर सेल जिला कुल्लू, आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ ठगी के शिकार लोगों की भी मदद कर रहा है । पहले भी लगभग 50, 000 की राशि विक्टिम्स को वापिस कराई थी।
नए मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि 24 जून को मणिकरण निवासी पूर्ण चंद जिसे मकान बनाने के लिए लोन की आवश्यकता थी, को भी साइबर अपराधियों ने लोन देने के एवज में फोन किया और उसके खाते से तुरंत ₹8000 निकाल लिए । परंतु शिकायतकर्ता को जल्दी ही ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने तुरंत साइबरसेल को फोन करके घटना को लेकर सूचित किया। साइबर सेल द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर क्रिमिनल का वॉलेट बंद करवाया गया और शिकायतकर्ता को उसके पैसे जो आरोपी द्वारा ठगी से ऐंठे गए थे, वापस शिकायतकर्ता के खाते में भिजवाए गए। वहीं गत 1 जून को भी कुल्लू की रहने वाली एक शिकायतकर्ता ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने कुछ सामान, अमेज़न पर आॅर्डर किया था। परंतु सामान जब सही समय पर नहीं पहुंचा तो उसने गूगल पर अमेज़न का कांटेक्ट नंबर ढूंढकर वहां कॉल करके कुछ जानकारी भी शेयर की। जानकारी शेयर करते ही शिकायतकर्ता के खाते से ₹ 5000 तुरंत साइबर अपराधियों ने निकाल लिए। पर गनीमत रही कि शिकायतकर्ता के बैंक खाते में इससे अधिक राशि मौजूद नहीं थी, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। जैसे ही शिकायतकर्ता को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने तुरंत साइबर सेल कुल्लू में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होते ही साइबर सेल ने अपनी कार्रवाई शुरू की और पाया कि जो पैसा शिकायतकर्ता के खाते से पेटीएम द्वारा आरोपियों ने लूटा गया है, उसे पहले केरला में एक बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया। फिर बाद उस बैंक खाते का प्रयोग झारखंड में किया गया । क्योंकि पैसा झारखंड के आरोपी द्वारा पैसा निकाला गया था , तो मामले को लेकर झारखंड पुलिस से संपर्क किया गया। और पैसे हथियाने वाले व्यक्ति की पहचान करते हुए साइबर सेल जिला कुल्लू के सहयोग से शिकायतकर्ता को पुनः उसका ठगी से लूटा गया पैसा वापस करवा दिया गया। इस तरह ठगी के शिकार हुए दोनों ही शिकायतकर्ता की पूरी रकम वापस दिलाई गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेल जिला कुल्लू ने फेसबुक पर भी अपना एक पेज बनाया है। जो ‘cyber cell kullu’ के नाम से है, जिस पर लगातार ठगी के संदर्भ में जानकारी दी जाती है। सोशल मीडिया के द्वारा किस तरह साइबरअपराधी ठगी करते हैं, उन से कैसे बचना है लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस पेज का निर्माण किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी इस फेसबुक पेज के साथ जुड़े और साइबर अपराधों से बचे रहें ।अगर किसी भी तरह का अपराध चाहे वह साइबर से संबंधित है या फिर सोशल मीडिया से संबंधित है, जनता के साथ घटित होता है, तो तुरंत उसकी सूचना साइबर सेल जिला कुल्लू को दे।

Most Popular