रेणुका गौतम
कुल्लू :जिला पुलिस की टीम ने सूचना मिलने के 76 घण्टों के अंदर ही ओल्ड मनाली में एक महिला के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है । पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का बारीकी से छानबीन की गई और संबंधित सभी सबूतों को इकट्ठा किया गया। मामले में शीघ्र एवं वैज्ञानिक अन्वेषण के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया। मामले की जांच के दौरान तकरीबन 68 लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही फॉरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल एनालिसिस एवं साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन टूल्स की भी मदद ली गई। जांच में प्राप्त सबूतों के आधार पर कुछ क्षेत्रों में दबिश दी गई। 25 सदस्यों की टीम ने संबंधित इलाके की बारीकी से छानबीन की। आरोपी प्रकाश उर्फ कालू उर्फ सेठी पुत्र स्व. शेर सिंह गांव थालतुकोड़ बाजोट पधर मंडी , उम्र 31 वर्ष, को कल रात महिला की हत्या के जुर्म में मंडी जिला के पधर क्षेत्र के डीएसपी के सहयोग से दबिश देकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मृतका को पहले से जानता था और 15 अक्टूबर की रात के समय मृतका के घर ओल्ड मनाली गया। वहां मृतका के साथ कहासुनी होने पर उस पर दराट से हमला कर हत्या करके घटना स्थल से भाग गया। हत्या का आरोपी मनाली में 2005 से किराए पर रह रहा था और एक होटल में कुक था। आजकल सेब तोड़ने का कार्य कर रहा था। साथ ही यह भी सामने आया है कि आरोपी 4 साल पहले नशामुक्ति के लिए 3 महीने नशा मुक्ति केंद्र में रह चुका है। आरोपी अपना जुर्म कबूल कर चुका है।