Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्‍लू के पेछा में दोमंजिला मकान में भड़की आग, छह कमरों में...

कुल्‍लू के पेछा में दोमंजिला मकान में भड़की आग, छह कमरों में रखा लाखों का सामान राख

रेणुका गौतम

जिला कुल्लू के साथ लगते खराहल के साथ पेछा में शाॅर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह खराहल घाटी की चनसारी पंचायत के पेछा गांव में राजू पुत्र निसु राम निवासी पेछा कुल्लू के दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 50 हजार नकद और बाकी घर में सोना चांदी, एलईडी, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है।

परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। मकान में छह कमरे थे, सभी कमरों में रखा सामान खाक हो गया है। दमकल विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग सब कुछ राख कर चुकी थी। लकड़ी से बने मकान में एक बार चिंगारी भड़कने के बाद सब कुछ राख होकर बुझी।

आग लगने की भनक लगते ही ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल था। फिर भी ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे। लेकिन देखते ही देखते आग ने मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया आग लगने से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्‍िनकांड में कोई जानी नुकसान नहीं है। पहाड़ी इलाकों के मकान लकड़ी के बने होने के कारण इनमें आग लगने की घटनाएं ज्‍यादा होती हैं।

Most Popular