Thursday, December 19, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू : श्रीखंड जा रहे युवक की रास्ते में मौत

कुल्लू : श्रीखंड जा रहे युवक की रास्ते में मौत

कुल्लू : आधिकारिक यात्रा ख़तम होने के बावजूद एक युवक द्वारा अनिधिकृत रूप से श्रीखंड जाने का प्रयास किया l श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए एक युवक की रास्‍ते में मौत हो गई है। बताया जा रहा है युवक की श्रीखंड जाते वक्त काली घाटी के पास रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी, जहां से वह थाचडू में ही रुक गया। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

युवक श्रीखंड महादेव यात्रा समाप्त होने के बाद यात्रा पर निकला था। 25 जुलाई  को प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर अंतिम जत्था भेजा था। सभी पंजीकृत यात्रियों के बेसकैंप लौटने के बाद 31 जुलाई को पुलिस व अन्‍य स्‍टाफ को वापस बुला लिया गया था। प्रशासन और पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है शिमला जिला के ठियोग के टियाली गांव का 20 वर्षीय अविनाश कुमार दोस्‍तों के साथ यात्रा पर निकल गया था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। इस साल श्रीखंड महादेव के दर्शनों को निकले 5वें व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने 10 लोगों की रेस्क्यू टीम को शव लाने के लिए भेजा है।

Most Popular