रेणुका गौतम
कुल्लू : सरवरी नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बिहार निवासी के रूप में हुई पहचान
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में नदी किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए उसे कुल्लू अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शव के बारे में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि सरवरी नदी के किनारे एक व्यक्ति गिरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सरवरी नदी में जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस बारे अग्निशमन कर्मियों को भी अवगत करवाया और उनकी सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जब लोगों से उक्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो उसकी पहचान अनिल कुमार निवासी चिकरी कहर मधेपुरा बिहार के रूप में हुई। जो लंबे समय से यहां रह रहा था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक शव के पास कोई भी सबूत नहीं मिला है और ना ही शरीर में किसी प्रकार के घाव है। तो ऐसे में लगता है कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु गिरने के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।